
Gonda Latest News: महीनों से कोटेदार मृतकों के नाम पर राशन खारिज कर रहा था। गोंडा के राशन विभाग का बड़ा घोटाला सामने आया है। मामला गोंड़ा के वजीरगंज के ग्राम पंचायत पूरेदाडू का है। गांव वालों का आरोप है कि गांव का कोटेदार कई महीनों से मृतकों के नाम पर राशन डकार रहा है। गांव वाले इस मामले के लेकर एसडीएम के पास लेकर पहुंचे, पर उसमें कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। मामले को प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: बीते 13 अप्रैल को योगी सरकार ने कर दिया बड़ा फैसला, आपको पता चला?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरेदाढू का है। जहां गांव वालों ने बताया कि ग्यारह मृतकों के नाम महीनों से राशन विभाग का कोटेदार खाद्यान्न डकार रहा है। जिसके लेकर अभी तक एसडीएम ने कोई भी कार्यवाही नहीं कि है। गांव के आत्मप्रकाश, शिवप्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि कृष्णावती पत्नी गोमती प्रसाद, दुर्गा प्रसाद तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी, कल्पना पत्नी राजेंद्र प्रसाद, दुखिया पत्नी रसियावन, भगौती पुत्र अर्जुन, देवी तिवारी पुत्र दूधनाथ, रैना पत्नी रघुराज, रामसजीवन पुत्र लालता प्रसाद, रामापति पत्नी सेतू की मृत्यु लगभग दस माह के अंतराल में हो चुकी है। तब से कोटेदार राशन हड़प रहा है।
यह भी पढ़ें: योगी राज में Tajmahal में भगवा की नो एंट्री, जगद्गुरू परमहंसाचार्य को प्रवेश से रोका
आरोप है कि कोटेदार राशन वितरण करते समय मृतक के परिजनों से अंगूठा लगवा लेता है। इसके बाद वह मृतक के नाम पर राशन खुद ही डकार जाता है। ग्रामीणों ने विरोध किया तो कोटेदार उनका भी नाम राशन कार्ड से कटवाने की धमकी दे रहा है। वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील दिवाकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी: साहब बताएंगे कितना कमाया और कितना जोड़ा, योगी सरकार का आदेश