IPL 2022 Mumbai Indians: मुंबई के दो युवा लड़ाके, तूफान मचाकर जीत रहे सबका दिल

IPL 2022
IPL 2022 का कारवां धीरे- धीरे अपने चरम पर पहुंच गया है. इस सीजन में कुछ टीमों की शुरूआत अच्छी नहीं रही है और कुछ टीमों की अभी तक शुरूआत अच्छी रही है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस Mumbai Indians एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक पांच खेले हैं और अपने सभी मैच हार गई.
हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में अभी तक एक अच्छी खबर रही है. इस सीजन में मुंबई के लिए युवा बल्लेबाजों ने सबका दिल जीता है. मुंबई के लिए तिलक वर्मा Tilak Verma और ब्रेविस डेवाल्ड Brevis Dewald ने तूफानी पारियां खेली है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले मैच से ही सभी को आकर्षित किया है और सुर्खियां बटोरी है.
पंजाब के खिलाफ डेवाल्ड का धूमधड़ाका
बता दे कि, बुधवार को पंजाब PBKS के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेवाल्ड ने जोरदार पारी खेली. जिसके बाद सभी जगह उस पारी की सराहना हो रही है. एक समय तो ब्रेविस डेवाल्ड ने लगभग मुंबई के लिए जीत की उम्मीद जगा थी. डेवाल्ड का विकेट गिरने के बाद फिर से मुंबई की टीम दबाव में आ गई.
इस मैच में मुंबई 199 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य़ का पीछा कर रही थी. तिलक वर्मा और ब्रेविस डेवाल्ड ने 41 गेंदों में 84 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. डेवाल्ड का विकेट गिरने के बाद मुंबई फिर से दबाव में गई. तिलक वर्मा ने 36 और डेवाल्ड ने 49 रनों की पारी खेली.
चाहर को लगाए 4 लगातार छक्के
डेवाल्ड नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और 25 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. उन्होंने पंजाब के लेग स्पिनर राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार 5 बाउंड्री लगाई. इस दौरान उन्होंने लगातार 4 हवाई छक्के जड़े. वहीं, तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. तिलक वर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सूर्यकुमार यादव की गलती की वजह से रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.
इन दोनों युवा बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बावजूद बेशक मुंबई मैच हार गई हो, लेकिन दोनों युवा बल्लेबाजों ने सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, भविष्य के लिए दोनों बल्लेबाजों ने अच्छे संकेत दिए हैं. दोनों ही खिलाड़ी समय के साथ-साथ परिपक्व भी होंगे.