IPL 2022: क्या है रिटायर्ड आउट, अश्विन अंपायर को बिना बताए क्यों लौट गए पवेलियन ?

रिटायर्ड आउट

रिटायर्ड आउट

Share

क्रिकेट में जितनी तेजी से रिकॉर्ड बनते है, उतनी ही तेजी से नए नियम भी बन जाते है और नए शब्दों की आमद हो जाती है. इस समय़ IPL का 15वां सीजन खेला जा रहा है. रविवार को IPL इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुआ.

सोशल मीडिया पर छाया रिटायर्ड आउट

IPL 2022 के 20वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स LSG के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स RR के रविचंद्रन अश्विन Ravichandran Ashwin ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया. लीग में पहली बार ऐसा हुआ. अश्विन के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भी ‘रिटायर्ड आउट’ शब्द ट्रेंड करने लगा है. अश्विन के इस फैसले के बाद क्रिकेट से हालांकि ज्यादा प्रतिक्रिया सामने नहीं है.

इयान बिशप ने किया ट्वीट

अश्विन के रिटायर्ड आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने ट्वीट किया और कहा कि यह एक शानदार टी-20 टैक्टिक्स है. 21वीं शताब्दी में T-20 फॉर्मेट हमें बता रहा है कि हम गेम को किस अंदाज में सोच सकते हैं और उसे बदल सकते हैं. यह आज का क्रिकेट है. जिसमें सब कुछ देखने को मिलता है.

क्या होता है Retired Out ?

क्रिकेट में खिलाड़ी को रिटायर्ड आउट तब माना जाता है, जब वह अंपायर और विपक्षी टीम के कप्तान को बिना बताए पवेलियन लौट जाता है.

ICC के नियम 25.4 में बल्लेबाज को रिटायर होने को लेकर नियम बताए गए हैं. जिसका वह मैच के दौरान प्रयोग कर सकता है.  

ICC के नियम 25.4.1 के मुताबिक, कोई बल्लेबाज गेंद नहीं फेंके जाने की स्थिति में कभी भी रिटायर हो सकता है.

नियम 25.4.2 के अनुसार, अगर बल्लेबाज किसी बीमारी और चोट को खेलने में असमर्थ में होता है और पवेलियन लौट जाता है, उस स्थिति में बल्लेबाज को रिटायर्ड नॉट आउट कहा जाता है. वह फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है.

वहीं, रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में काफी अंतर है क्योंकि, रिटायर्ड आउट होने के बाद बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए वापस क्रीज पर नहीं आ सकता है, लेकिन रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए वापस मैदान में आ सकता है.