Dinesh Karthik And Dipika Pallikal: पति का IPL में नाबाद ‘तहलका’, पत्नी ले आई स्क्वैश में मेडल, ऐसे गदर मचा रहे हैं दोनों

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

Share

IPL 2022 का रोमांच धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. IPL 2022 कुछ खिलाड़ियों के लिए शानदार साबित हुआ है. इनमें से एक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक है. अब तक दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik ने आईपीएल 2022 में चार मैच खेले है. वह सभी मैचों में नाबाद रहे हैं. फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम को मैच जीताएं हैं. 4 मुकाबलों में 97 रन बनाए हैं.

चार मैचों में नाबाद रहे दिनेश कार्तिक

इस IPL Season में दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स PBKS के खिलाफ 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के खिलाफ 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन और मुंबई इंडियंस MI के खिलाफ 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दिनेश कार्तिक इस सीजन में एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं.

2019 से बाहर चल रहे कार्तिक

आपको बता दे कि, साल 2019 में हुए विश्वकप के बाद से दिनेश कार्तिक लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. विश्वकप में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. टीम से बाह होने के बाद कार्तिक ने काफी मेहनत की थी. वह लगातार फिनिशर के रूप में तैयार हो रहे थे. बाद में कार्तित ने एक बयान देकर बताया भी था.

पत्नी दीपिका ने जीते मेडल

दिनेश कार्तिक ही नहीं IPL में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. दूसरी ओर, उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल Dipika Pallikal भी पीछे नही हैं. दीपिका ने जुड़वां बच्चों को जन्म देने के 6 महीने से भी कम समय में वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में शानदार वापसी की. दीपिका ने सौरव घोषाल और लंबे समय से टीम की साथी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स और महिला डबल्स का गोल्ड मेडल जीता. एक ओर जहां दीपिका अपने पति दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से खुश है, तो वहीं दिनेश कार्तिक भी अपनी पत्नी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.