IPL 2022 Mumbai Indians: लगातार तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस, फिर भी प्वांइट टेबल में नंबर वन, जानिए क्यों ?

rohit sharma

rohit sharma

Share

IPL 2022 सीजन की शुरूआत कई टीमों के लिए बेहद खराब रही है. इन टीमों में दो ऐसी टीमों का नाम है, जिनका पूरे IPL इतिहास में बोलबाला रहा है. पहले नाम चेन्नई सुपर किंग्स CSK और दूसरा नाम सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस MI है. इस साल दोनों ही टीमें अपने शुरू के तीनों मैच लगातार हार चुकी है. दोनों ही टीमें इस साल एक जीत के लिए तरस गई है.

Point Table में नौवे नंबर पर मुंबई इंडियंस

आपको बता दे कि, प्वांइट टेबल Point Table में मुंबई इंडियंस MI नौवे नंबर पर है. मुंबई के बाद सबसे नीचे हैदराबाद SRH की टीम है. यहां सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इतना खराब प्रदर्शन करने के बाद भी मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर बनी हुई है. यह चौंकाने वाली बात है.

फेयरप्ले अवार्ड में नंबर वन

दरअसल, यह प्वाइंट टेबल फेयरप्ले अवॉर्ड्स की है. जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम सबसे आगे चल रही है. तीन मैच हारने के बाद भी फेयरप्ले प्वाइंट टेबल में नंबर वन टीम बनी हुई है. मुंबई इंडियंस के 3 मैचों में 31 प्वाइंट हैं. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स KKR का नंबर आता है, जिसके चार मैच में 40 प्वाइंट हैं. औसत के हिसाब से मुंबई ही नंबर-1 पर है.

CSK को मिला सबसे ज्यादा फेयरप्ले अवार्ड

जानकारी के लिए बता दें कि मैदान पर खिलाड़ियों के बर्ताव, खेल भावना के आधार पर यह फेयरप्ले अवॉर्ड तय किया जाता है. अंत में टॉप पर रहने वाली टीम को ईनाम भी दिया जाता है. IPL आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स CSK को सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड मिला है. मौजूदा लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर चल रही है. इस बार पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस बनी हुई है.

MI को बुधवार को मिली तीसरी हार

आपको बता दे कि इस सीजन में मुंबई को तीसरी हार बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली. जिसमें पैट कमिंस की तूफानी पारी शामिल है. बुधवार को मुंबई इंडियंस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने 162 रनों का लक्ष्य 16.1 ओवर में ही आसानी से बन जाने दिया.