UP RLD के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद का इस्तीफा, बोले- तानाशाही से फ्लॉप हो गया गठबंधन

10 मार्च को समाप्त हुए यूपी चुनाव में सपा रालोद गठबंधन प्रदेश में सरकार नहीं बना पाया. गठबंधन ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद करारी हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार बनाकर इतिहास दोहराया. प्रदेश में 37 साल बाद किसी पार्टी ने फिर से जीत दर्ज की और अपनी सरकार बनाई.
गठबंधन में इस्तीफों का जारी
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर, गठबंधन में इस्तीफों का दौर जारी है. अब इसी कड़ी में RLD प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दोनों जयंत चौधरी Jayant Choudhary और सपा प्रमुख Akhilesh Yadav अखिलेश यादव के नाम पर एक खुली चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में उन कारणों पर जोर दिया गया है जिस वजह से यूपी चुनाव के दौरान ये गठबंधन फ्लॉप साबित हो गया.
चुनाव में टिकटों को बेचा गया- मसूद अहमद
मसूद अहमद ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले टिकटों को बेचा गया था. दूसरा आरोप ये है कि समय रहते गठबंधन की सीटों का ऐलान नहीं किया गया था. तीसरा आरोप है कि सपा द्वारा रालोद, महान दल, आजाद समाज पार्टी का अपमान किया गया. जिसकी वजह से गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा.