Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: छठे चरण का मतदान संपन्न, कुल 55.79 प्रतिशत हुई वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव UP Assembly Elections 2022 के लिए कुल 7 चरणों में मतदान होना है. इनमें से 6 चरण के लिए वोटिंग संपन्‍न हो चुकी है. अब सिर्फ एक चरण के लिए मतदान बाकी है. छठे चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग खत्‍म हो गई. इस चरण में कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ.

CM YOGI का भाग्य EVM में कैद

छठे चरण में सीएम योगी आदित्‍यनाथ, स्‍वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर जैसे नेता का भाग्‍य भी EVM में बंद हो गया. छठे चरण के चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी व्‍यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल सके और मतदाता बिना किसी बाधा या भय के अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकें.

10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदान

इस चरण के चुनाव में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इस चरण के चुनाव में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोटिंग की. सबसे अधिक तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण और पडरौना में 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सलेमपुर में सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छठे फेज के चुनाव में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक

UPEC यूपी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छठे चरण में गोरखपुर में 56.82 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान कैम्पियरगंज विधानसभा में 58.93, पिपराइच में 63.26, गोरखपुर शहर में 55.12, गोरखपुर ग्रामीण में 60.11, सहजनवां में 61.04, खजनी में 52.65, चौरी चौरा में 57.44, बासगांव में 50.20 और चिल्लूपार विधानसभा में 52.67 फीसदी मतदान हुआ है.

Related Articles

Back to top button