बहराइच में बोले PM Modi, प्रदेश में डर का माहौल खत्म, BJP लगाने जा रही जीत का चौका

पीएम मोदी

पीएम मोदी

Share

UP Chunav 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान हो चुका है. जिसमें 172 सीटों पर वोटिंग हुई है. चौथे चरण के लिए बुधवार को 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच बीजेपी के प्रचार को धार देने के लिए आज बहराइच में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.

BJP लगाएगी जीत का चौका

PM Modi ने पांचवें चरण के लिए हुंकार भरी. पीएम ने दावा किया कि आप सब जो यहां इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी को आशीर्वाद देने आए हैं, उससे साफ है कि यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है. एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार 2022 जीत का चौका.

यूपी में डर का माहौल खत्म

BJP सरकार के प्रयासों की वजह से अब उत्तर प्रदेश में डर का माहौल दूर हो रहा है. आपके लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैं, नए रास्ते बन रहे हैं. आप बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, इसलिए बीजेपी सरकार स्कूलों की स्थिति सुधार रही है.

भारत का ताकतवर होना जरूरी

इसके अलावा पीएम ने कहा कि जिस प्रकार रूस-यूक्रेन विवाद चल रहा है. इससे पूरी दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा. सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा.

परिवारवाद पर विपक्ष को घेरा

आगे पीएम मोदी ने विपक्ष को एक बार फिर से परिवारवाद को लेकर घेरा और कहा कि दु:ख होता है. जब अपने स्वार्थ के लिए घोर परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को ही स्वाहा कर देती हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘आजकल ये लोग नौकरी को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. इनकी सच्चाई मैं आज आपको बताना चाहता हूं. यूपी में योगी जी ने करीब पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी. जबकि योगी जी के आने से पहले 10 साल तक जो सरकारें चली उन्होंने 10 साल में सिर्फ 2 लाख लोगों को ही नौकरी दी थी.’