
बजट 2022 में Crypto Currency के ऐलान के बाद तरह-तरह के कयास सामने आ रहे थे। इन्हीं कयासों पर विराम लगाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगाया जाएगा या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
वित्त मंत्री ने राज्यसभा में आम बजट पर चल रही बेहस के दौरान कहा कि डिजिटल एसेट्स पर टैक्स लगाए जाने का ये मतलब नहीं है कि क्रिप्टोकरेंसी को वैध किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 1 फरवरी को आम बजट पेश में डिजिटल असेट्स पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने का प्रस्ताव रखा था। यानी क्रिप्टो करेंसी की कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।
इसके बाद से ही मार्केट एनालिस्ट इस क्रिप्टो को वैध किए जाने की प्रक्रिया से जोड़ने लगे थे।