Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

UP Election 2022: सपा ने की 12 प्रत्याशियों की घोषणा, अदिति सिंह के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे RP यादव

यूपी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. सभी सियासी दल एक के बाद एक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी कर रहे हैं. अब सपा ने बुधवार को 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. सपा ने रायबरेली से आरपी यादव को टिकट दिया है. बीजेपी ने रायबरेली से अदिति सिंह को मैदान में उतारा है, अब दोनों के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए असलम राईनी श्रावस्ती से चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दे कि महज एक दिन पहले ही सपा ने लखनऊ की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. समाजवादी पार्टी की लिस्ट के मुताबिक, इस नई लिस्ट में दस विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम थे. सपा की इस कैंडिडेट लिस्ट में लखनऊ कैंट सीट से जहां राजू गांधी को टिकट दिया गया है, वहीं लखनऊ पूर्व से प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को उम्मीदवार बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button