Uttar Pradesh

योगी सरकार का मिशन रोजगार, नायब तहसीलदार और सहायक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ में नायब तहसीलदार और सहायक शिक्षकों के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए। सीएम का मिशन रोजगार लगातार यूपी के लोगों के लिए मदद के लिए कारगार साबित हो रहा है।

सीएम का मिशन रोजगार

लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नायब तहसीलदारों एवं प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि चयन प्रक्रिया को एक समय सीमा के अंदर पूरा किया गया। चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सिफ़ारिश, लेन-देन या किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ है, जो 2017 के पहले एक चुनौती उत्तर प्रदेश में थी।

नायब तहसीलदार और सहायक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

CM ने कहा प्रदेश के अंदर 63 बंगाली हिंदू परिवारों को हम लोगों ने कानपुर देहात में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाया है। राजस्व के लंबित मामलों के समाधान की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है और प्रदेश के अंदर 21,67,815 वादों का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का काम राजस्व विभाग ने प्रदेश के अंदर संपन्न किया है।

Related Articles

Back to top button