BSP को झटका, बसपा नेता राकेश पांडेय हुए सपा में शामिल

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हेरफेर के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP)की विधायक माधुरी वर्मा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे (BSP leader Rakesh Pandey) सहित अन्य दलों के नेता सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए।
BSP leader Rakesh Pandey हुए सपा में शामिल
लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राकेश पांडे शामिल हुए। सपा अध्यक्ष ने अपनी प्रेसवार्ता के दौरान कहा जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला सपा ने लिया है और किसानों की सिंचाई मुफ्त होगी, सबसे ज्यादा तकलीफ भारतीय जनता पार्टी को हो रही है। मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति जी ने जिस सोलर प्लांट का उद्घाटन किया वह योजना सपा सरकार की ही थी। चाहे ललितपुर, महोबा, झांसी या मैनपुरी रहा हो सपा सरकार में सोलर पावर प्लांट लगाए गए।
मजबूरी में उत्तर प्रदेश का चुनाव देखते हुए भाजपा ने कानून वापस किए: अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुझे खुशी है इस बात की रोजा थर्मल प्लांट तैयार हो गया जो नेताजी ने बनाया था। अनपरा डी का प्लांट भी समाजवादी पार्टी सरकार की वजह से लगा, एटा में सुपरक्रिटिकल प्लांट लगाया। हमारे किसानों की आय भाजपा के लोग दुगनी नहीं कर पाए थे, जो वादा किया। लेकिन अब एक भी भाषण में भाजपा के लोग यह बात नहीं कह रहे हैं। जिन कानूनों से किसान की खेती बर्बाद हो जाती, उनके हाथ से उनकी जमीन निकल जाती।
इस सरकार ने कोल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया: सपा अध्यक्ष
उन्होनें इस दौरान कहा कि मैं जानता हूं जिस दिन गाजीपुर से हमारा रथ चलकर लखनऊ पहुंचा था, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के होश उड़ गए और अगले दिन ही उन्होंने किसानों के खिलाफ तीनों काले कानूनों को वापस लेने का काम किया। हमारे बाबा मुख्यमंत्री यह नहीं जानते होंगे कि कितनी किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन उत्तर प्रदेश में बिछी होगी। इस सरकार ने कोल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया। नेताजी के समय में एक पॉलिसी आई थी जिसके तहत बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट हुआ था, कोल जनरेशन के प्लांट लगे थे, इस सरकार की नाकामी की वजह से कॉल जनरेशन आगे नहीं बढ़ पाया।