Pulwama Attack: पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर फेंका हैंड ग्रेनेड, दो जवान घायल

jammu kashmir
Share

जम्मू-कश्मीर (jammu Kashmir) में आतंकियों की कायरना हरकत जारी है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाकर आतंकियों ने ऱविवार को पुलावामा में हमला किया है. आतंकियों ने इस बार पुलिस चौकी को निशाना बनाया है और (terror attack) चौकी के ऊपर हैंड ग्रेनेड फेंका है. जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं.

इलाके की गई घेराबंदी

हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई. बता दे कि, घाटी में दहशतगर्द इस समय बौखलाए हुए है. बीते 60 घंटों में करीब आधा दर्जन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

बताया जा रहा है कि, हमले में दो पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.