Uttar Pradesh

प्रयागराज- PM और CM योगी के कार्यक्रम में प्रदेशभर से आने वाली महिलाओं के लिए स्कूलों में तैयारी हुई पूरी

यूपी: प्रयागराज के परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की ढाई लाख से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए 50 से अधिक स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम में इतनी भारी संख्या में महिलाएं पूरे प्रदेश भर से आ रही हैं। 75 जिलों से आ रही इन सभी महिलाओं की व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए दो दिन पहले आए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं । हालांकि महिलाओं के रुकने का पूरा इंतजाम स्कूलों में रखा गया है।

50 से अधिक स्कूलों में रुकेगी महिलाएं, प्रशासन ने पूरी की व्यवस्था

वहीं पर महिलाएं आएंगी और कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्कूल में लौटेंगी। इसके बाद वह अपने अपने जिलों के लिए रवाना होगी । इसी कड़ी में प्रयागराज के सेंट एंथोनी स्कूल में भी महिलाओं के आने और रुकने की तैयारी को लेकर के व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है । सेंट एंथोनी स्कूल में 920 महिलाएं आकर रुकेंगी। बताया जा रहा है कि 20 तारीख कि शाम को ही महिलाएं आ जाएंगी और अपने-अपने स्कूलों में रुकेंगी। स्कूलों में बकायदा रज़ाई और गद्दे बिछा दिए गए हैं जबकि बाथरूम और पीने की व्यवस्था भी की गई है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जगह जगह पर सेनेटाइजर भी रखा गया है ।उधर बीएसए की बात माने तो उसका कहना है कि महिलाओं को स्कूल में रुकवाने और कार्यक्रम स्थल पर बैठाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी है । ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर शिक्षिकाओं को नियुक्त किया गया है । साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर पूरी व्यवस्था देखने के लिए नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button