Omicron Variant: दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी, 10 नए केस दर्ज

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में कोरोनो के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा हो रहा हैं, जिससे देख दिल्ली एनसीआर के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इसी बीच अच्छी बात यह है कि 20 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 मरीज ठीक होकर डिय्चार्ज हो चुके हैं।
वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा
आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार को राजधानी में ओमिक्रॉन दो और वेरिएंट के सामने आए थे। फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है। हालांकि एक मरिज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि बाकि के 9 मरीज संक्रमित हैं जो लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं। मालूम हो कि लगभग अब तक 10 दिन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में 10 गुना वृद्धि दर्ज की गई है।
वेरिएंट के मामलों में 10 गुना वृद्धि दर्ज
इसके साथ ही कल लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि उनके अस्पताल में 40 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेड की संख्या भी अब बढ़ाकर 100 कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 10 मरीजों में से दो ओमिक्रॉन मरीजों ने विदेश यात्रा नहीं की, जबकि ये दोनों ही मरीज दिल्ली में ही संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे।
करीब 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली एनसीआर में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 1 से 15 दिसंबर के बीच करीब 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन तमाम संक्रमित मरीजों को लोकनायक अस्पताल या मैक्स स्मार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा इन 74 लोगों में से लगभग 35 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट मिली है जबकि 10 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है।