Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

महिलाओं को योगी सरकार की सौगात, कौशल विकास प्रशिक्षण में मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण

महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा

कौशल विकास प्रशिक्षण में मिलेगा आरक्षण

यूपी में अब महिलाओं को योगी सरकार सौगात देने जा रही है. सरकार दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण में अब महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देगी. प्रशिक्षण देने के लिए नए सिरे से 51 संस्थाओं का चयन भी किया गया है. जिसमें बड़े शहरों में 240 और छोटे शहरों में 120 पात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं का किया गया चयन

दरअसल, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाता है. राज्य शहरी आजीविका मिशन निदेशालय प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं से करार करता है. निदेशालय ने नए सिरे से प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया है. इन्हें साल 2021-22 के लिए नामित किया गया है. शहरी पात्रों को चयनित करते हुए इनके माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.

महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण

अब प्रशिक्षण के लिए चयनित होने वालों में आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है. महिलाओं को इसमें 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा अल्पसंख्यकों को 15 प्रतिशत और दिव्यांगों को पांच फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं को इसकी जानकारी मिशन निदेशालय को देनी होगी कि उनके यहां किस वर्ग के कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. निदेशालय स्तर से जरूरत के आधार पर इसका सत्यापन भी कराया जाएगा. मिशन निदेशक यशु रुस्तगी ने आरक्षण के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button