PM ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा में लगाई डुबकी

Share

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में आरती की। थोड़ी देर पहले पीएम मोदी ने ट्विट किया है कि वो वाराणसी पहुंच गए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘काशी पहुंचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए’।

PM नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिरकियां घाट पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज़ में बैठकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी ललिता घाट पहुंचे। यहां से वे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिड़कियां घाट से क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर गंगा नदी में डुबकी लगाई।

काशी में श्री काल भैरव मंदिर में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने पूजा-अर्चना कर संपूर्ण विश्व के लिए मंगल कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए। पीएम ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. साथ ही उन्होंने पूजा की. इसके बाद वे करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से बने मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

अन्य खबरें