संविधान के ही कारण हम सभी को एक सामान मताधिकार हुआ प्राप्त: CM योगी

लखनऊ: लखनऊ में संविधान दिवस एवं अधिवक्ता कल्याणार्थ आयोजित कार्यक्रम में #UPCM @myogiadityanath का सम्बोधन
उन्होनें कहा संविधान दिवस पर मैं सभी को हृदय से बधाई देता हूं। भारत के संविधान निर्माताओं की भावनाओं के अनुरूप हम सब भी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर सकें, इसके लिए आप सभी के प्रति मैं अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
भारतीय संविधान की मूल प्रति ही भारत की आत्मा भी है: UP CM
CM योगी ने कहा आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज हमने माननीय राष्ट्रपति जी के साथ संविधान की प्रस्तावना को दोहराया है। इसके साथ हमें महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय उपराष्ट्रपति जी व आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनने को प्राप्त हुआ है।
आगे उन्होनें कहा संविधान के ही कारण हम सभी को एक सामान मताधिकार प्राप्त हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति को न केवल संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार प्राप्त हुए हैं, बल्कि भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए हर नागरिक को कुछ कर्तव्य भी बताए गए हैं।
सीएम बोले यह सर्वविदित है कि 26 नवंबर, 1949 को हमारे देश के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। अलग-अलग समितियों के प्रारूप को एक रूप देने हेतु एक शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को यह दायित्व दिया गया था।