Uttar Pradeshधर्म

उत्तर प्रदेश में दीपावली के मौके पर आयोजित प्रसिद्ध दीपोत्सव समारोह, सीएम योगी करेंगे कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

लखनऊः उत्तर प्रदेश में दीपावली के मौके पर प्रसिद्ध दीपोत्सव समारोह आज शाम अयोध्या में शुरू होगा। हर साल त्योहार की भव्यता बढ़ती जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज अयोध्या के लिए लगभग 678 करोड़ रुपये की 57 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

इसी अवसर पर राज्य में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Minister G Kishan Reddy) ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए है।

सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अयोध्या में 9 लाख दीपक प्रज्वलित होंगे। ये 9 लाख दीपक उन घरों का प्रतीक है, जिन्हें PM आवास योजना शहरी में ग्रह प्रवेश कराया गया है। अब तक हम 45 लाख गरीबों को शहर और ग्रामीण में आवास उपलब्ध करवा चुके है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1455742824712839173?s=20

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई। मेरी सभी जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे सब एक-एक घर को अपनाएं और उन घरों में दीप जलाने और मिठाई प्रदान करने में अपना योगदान दें, उन परिवारों के बच्चों को भी दीपावली का उपहार दें।

Related Articles

Back to top button