आशीष मिश्र हुआ डेंगू का शिकार, खराब तबीयत की वजह से रोकी गई पूछताछ

डिजिटल डेस्क: लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। शुक्रवार को SIT ने आशीष को दोबारा दो दिन की रिमांड पर लिया था। डेंगू के साथ-साथ आशीष का सुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है। फिलहाल उनकी तबीयत को देखते हुए पूछताछ को रोक दिया गया है।
बता दें रविवार शाम 5 बजे तक ही आशीष का रिमांड पीरियड था लेकिन इससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी और पहले जेल अस्पताल और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कस्टडी आज 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक थी, लेकिन रिमांड खत्म होने से पहले ही आशीष को जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जांच रिपोर्ट का इंतजार
बता दें SIT की जांच में अबतक ये सामने नही आया है कि लखीमपुर कांड में आशीष मौजुद थे या नही। पुलिस को फॉरेंसिक लैब से आशीष और अंकित दास के असलहों की बैलिस्टिक रिपोर्ट, बीटीएस टावर से सिग्नल कंजेशन रिपोर्ट, मोबाइल फोन की साइबर रिपोर्ट मिलनी बाकी है। इसके बाद ही आशीष मिश्रा की मौजूदगी और इस घटनाक्रम में उनकी भूमिका तय हो सकेगी।