सेवा समर्पण अभियान के तहत डायमंड सिटी में विभिन्न वर्गों से मिले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

Share

सूरत/जोधपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को “सेवा समर्पण” अभियान के तहत देश की अव्वल ‘स्मार्ट सिटीज’ में एक गुजरात के सूरत में समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की। वो सूरत में निवासरत जोधपुरियों के बीच भी गए। शेखावत ने कहा कि जोधपुर के लोग जहां भी रहेंगे, समाज और देश की सेवा से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सूरत में भी एक जोधपुर बसता है। सुबह का नाश्ता सूरत में निवासरत जोधपुरियों के साथ किया। सूरत का “जोधपुर एसोसिएशन” सामाजिक-आर्थिक विकास में समग्रता से सक्रिय है। इस मेल-मुलाकात से मन प्रफ्फुलित हुआ।

शेखावत ने कहा कि सूरत को सिल्क और डायमंड सिटी भी कहा जाता है। यहां के उद्यमशील निवासियों में सिल्क की कोमलता और हीरे की चमक दोनों हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी से सूरतवासियों को गहरा लगाव है। मुख्यमंत्री रहते उनके लाए सामाजिक-आर्थिक बदलावों पर यहां चर्चा होती रहती है। लोग बड़े गर्व से कहते हैं कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से गुजरात का विकास मॉडल देशव्यापी हो गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य और देश के बारे में हुई अनेक सकारात्मक बातों का सार रहा कि आत्मनिर्भर बनते भारत में सूरत की सहभागिता बढ़ती रहेगी। देशसेवा में सभी मोदी जी के हाथ बंटाते रहेंगे।

अन्य खबरें