पत्नी नहीं करती थी स्नान, पति ने सुनाया तलाक का फरमान, वीमन प्रोटेक्शन सेल पहुंचा मामला

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के चंडौस इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी के बीच तलाक की वजह बहुत चौकानें वाली है। शादी के दो साल बाद पति अपनी पत्नी से सिर्फ इसलिए तलाक लेना चाहता है क्योंकि उसका दावा है कि उसकी पत्नी नहीं नहाती है। जब ये मामला अलीगढ़ के वीमन प्रोटेक्शन सेल में पहुंचा तब से उनकी काउंसलिंग की जा रही है। वीमन प्रोटेक्शन सेल के द्वारा पति-पत्नी के बीच मध्यस्थ्ता की जा रही है।
एक दूसरे की आदतों से परेशान दंपति
बता दें पति-पत्नी के बीच शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक चला लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों में मतभेद और आपसी तकरार का दौर शुरू हो गया।
लड़ाइयों और मतभेदों के बीच नौ महीने पहले दोनों ने पुत्र को जन्म दिया लेकिन संतान-उत्पत्ति के बाद में दोनों के संबंध में मधुरता नही आ पाई और लड़ाई-झगडों का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद मामला वूमेन प्रोटेक्शन सेल तक जा पहुंचा। पति के आरोपों को निराधार बताते हुए पत्नी ने कहा कि ऐसी बातों के जरिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।
लॉकडाउन के कारण दंपतियों में कलह: शोध
बता दें कोरोना के शुरुआती दिनों में कई शोधों के द्वारा लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के रिश्तों में कटुता आने की संभावना व्यक्त की गई थी। शोध में कहा गया था कि पति-पत्नी लॉकडाउन में ज्यादा समय बिताएंगे जिसकी वजह से लड़ाई और मतभेद बढ़ने की आशंका है।