Advertisement

SHARE MARKET: बाजार में 0.48% की उछाल, रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी

Share
Advertisement

मुंबई: शेयर बाजार में आज भी तेजी देखने को मिली है। सोमवार को शेयर बाजार 281.67 अंक या 0.48% की उछाल के साथ 58,411.62 पर खुला। इसके साथ निफ्टी 75.75 अंक या 0.44% की तेजी के साथ 17,399.35 पर खु0ला।

Advertisement
Share MarketPointsPerCentOpening Points
Sensex 281.67 0.48% 58,411.62
Nifty 75.75 0.44% 17,399.35

सेंसेक्स में सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.89% की तेजी देखने को मिली। वहीं एलटी में 0.97% की वृद्धि देखने को मिली और रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.50% की तेजी दिखी। मारुति, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेलके शेयरों में भी उछाल देखा गया। इसके साथ ही कई शेयरों में गिरावट भी देखी गई। जिसमे एशियन पेंट्स, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने बाजार को लेकर अनुमान लगाते हुए कहा है कि आने वाले समय में बाजार का रुख सकारात्मक रहेगा।

उन्होंने कहा था कि टीकाकरण की वजह से बाजार में तेजी रहेग। साथ ही तरलता को मजबूत स्थिति तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *