Uttarakhandराष्ट्रीय

UK Board 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

उत्तराखंड: राज्य में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड बोर्ड के नतीजों को लेकर छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह है। परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब छात्रों की मार्कशीट आज उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
दरअसल 

राज्य में इस साल कोविड की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते विभाग की ओर से इनका रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर फॉर्मुला बनाया गया था। तैयार फॉर्मूले के अनुसार 10वीं कक्षा की अर्धवार्षिक/मासिक परीक्षा में 25 फीसदी अंक देकर रिजल्ट तैयार किया गया है।

मालूम हो कि साथ ही 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए भी बोर्ड द्वारा 10वीं के 50 फीसदी अंक व 12वीं की अर्धवार्षिक/मासिक परीक्षा के 11वीं और 10वीं पर्सेंटाइल का 40 फीसदी अंक देकर रिजल्ट तैयार किया गया है। प्रदेश में दो लाख 70 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड बोर्ड में इस बार कक्षा 10वीं में 148355 छात्र-छात्राएं हैं। जबकि 12वीं में 122184 छात्र-छात्राएं हैं। बता दें कि इंटरमीडिएट में इस साल 1 लाख 21 हजार 705 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर (register) किया था। जिसमें 1 लाख 21 हजार 171 बच्चे पास हुए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 1 लाख 47 हजार 725 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें 1 लाख 46 हजार 386 बच्चे पास हुए हैं।

वेबसाइट पर जाकर ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले यूबीएसई (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद 10वीं या 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें
  • छात्रों को अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल व पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा
  • फिर रोल नंबर डालते ही कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम का एक नया पेज खुल जाएगा
  • जिसके बाद आपका रिजल्ट पेज पर खुल जाएगा
  • अब छात्र अपना रिजल्ट देखने के बाद प्रिंट आउट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button