राष्ट्रीय

भारत में पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 7,447 नए मामले आए, 7,886 की हुईं रिकवरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (corona virus disease) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। आज सुबह जारी आकंड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए, 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

(corona virus disease ) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी

https://twitter.com/AHindinews/status/1471691163929169920?s=20

वहीं अभी तक देशभर में पूरे मामलों की बात करें तो #COVID19 के कुल मामले: 3,47,26,049 सक्रिय मामले: 86,415 कुल रिकवरी: 3,41,62,765 कुल मौतें: 4,76,869 कुल वैक्सीनेशन: 1,35,99,96,267

कुल मामले: 3,47,26,049 सक्रिय मामले: 86,415

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,59,932 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,15,07,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1471665713882435588?s=20

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कुल मामले: 1,39,227 सक्रिय मामले: 2,530 कुल डिस्चार्ज: 1,36,167 कुल मौतें: 530

https://twitter.com/AHindinews/status/1471690401337643010?s=20

राज्य सरकार लगातार लोगों को सावधानी बरतने को लेकर निर्देश जारी कर रही है

कोरोना वायरस को लेकर अब भी राज्य सरकार लगातार लोगों को सावधानी बरतने को लेकर निर्देश जारी कर रही है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी कई राज्यों में एक बार फिर से जागरुकता फैलाई जा रही है।

https://twitter.com/WHO/status/1471509010788487174?s=20

ओमिक्रॉन वायरस के कुल 83 मामले

इस नए वेरिएंट के कर्नाटक में 5 नए मामले मिले हैं। वहीं अब पूरे देशभर में ओमिक्रॉन वायरस के मामलों की बात करें तो कुल 83 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 32 केस सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button