Uttar Pradesh

अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में यूपीडा की 68वीं बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न, इन अहम बिन्दुओं पर हुई चर्चा

लखनऊ:  आज अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में 68वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

इस बोर्ड बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सिक्योरिटाइजेशन के आधार पर बैंको से ऋण प्राप्त किए जाने हेतु के लिए यूपीडा निदेशक मण्डल द्वारा सहमति प्रकट करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। बोर्ड को इस बात से अवगत कराया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अपने अन्तिम दौर में है, गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु कुल भूमि के सापेक्ष अब तक 6800 हे0 से अधिक यानि की 93 प्रतिशत भूमि का क्रय/अधिग्रहण किया जा चुका है।

निदेशक मण्डल को यह भी अवगत कराया गया कि पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के दोनांे किनारों पर इंडस्ट्रीयल हब बनाने हेतु सरकार की ओर से यूपीडा को अधिकृत किया गया है और इस संदर्भ में यूपीडा द्वारा परामर्शी फर्मों के चयन की प्रक्रिया जारी है।

अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बोर्ड के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, वर्तमान में 70 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों हेतु बोर्ड द्वारा सहमति प्राप्त कर स्वीकृति ली गई।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर क्रैश बैरियर/फेन्सिंग की देख-रेख/तोड़-फोड़ की रिर्पोटिंग तथा जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए एजेंसी के चयन के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों को त्वरित उपचार एवं नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाने हेतु प्रत्येक पैकेजों में 01-01 कुल 08 एम्बुलेन्स हेतु एजेंसी के चयन हेतु बोर्ड से स्वीकृति ली गई। रिपोर्ट- लालचंद

Related Articles

Back to top button