Pakistan: बलूचिस्तान में खाई में बस गिरने से 39 की मौत

Pakistan: बलूचिस्तान में खाई में बस गिरने से 39 की मौत

Pakistan: बलूचिस्तान में खाई में बस गिरने से 39 की मौत

Share

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में बहुत बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। आपको बता दें कि यात्रियों से भरी एक बस अपने रास्ते पर बने पुल के पिलर से टकरा गई है। बस के ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण, बस खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है।

इस लापरवाही की वजह से हुआ हादसा

दरअसल, हादसा बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक यूटर्न लेते हुए, बस खाई में गिर गई है। आपको बता दें कि हादसे के समय बस की गति बहुत तेज़ थी। घटना के वक्त बस में 48 यात्री सवार थे। ये बस क्वेटा से कराची जा रही थी। हालांकि, राहत की बात ये है कि हादसे में एक महिला और बच्चे समेत 3 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।   

ये भी पढ़ें: Mughal Garden: अमृत उद्यान से मिली नई पहचान, ऐसे बुक करें टिकट

Pakistan: 2018 में हुए कितने हजारों हादसे ?

पड़ोसी देश की सड़कें बेहद खराब हालत में हैं। इस कारण से हर दिन कई बड़े हादसे सामने आते रहते हैं। आज भी इस हादसे में 39 बस में सवार यात्रियों की जान चली गई। ख़बर लिखने तक ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मौत का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। लापरवाही की वजह से अक्सर बस में क्षमता से ज्यादा लोगों को भर दिया जाता है। ये भी देखा गया है कि अधिकतर लोग ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते हैं। इन्हीं कुछ कारणों की वजह से पड़ोसी देश पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। क्या आप जानते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 2018 में पड़ोसी देश की सड़कों पर 27,000 से अधिक लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गवा दी।