Advertisement

Mughal Garden: अमृत उद्यान से मिली नई पहचान, ऐसे बुक करें टिकट

Mughal Garden: अमृत उद्यान से मिली नई पहचान, ऐसे बुक करें टिकट

Mughal Garden: अमृत उद्यान से मिली नई पहचान, ऐसे बुक करें टिकट

Share
Advertisement

मुगल गार्डन (Mughal Garden) राष्ट्रपति भवन परिसर का एक शानदार हिस्सा माना जाता है। ये देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे सुंदर जगह मानी जाती है। आपको बता दें कि अब ये ऐलान किया गया है कि अब इस उपवन का नाम बदल दिया जाएगा।

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू की डेप्युटी प्रेस सेक्रेटरी नविका गुप्ता का 28 जनवरी को इसपर एक बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला जाएगा। आपको बता दें कि इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उप प्रेस सचिव ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि 31 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा। नए नाम के लिए “अमृत उद्यान” सोचा गया है। इसके बाद देश की आम जनता के लिए बगीचे में जाने और ऑनलाइन टिकट खरीदना आसान हो जाएगा।

क्यों बदला Mughal Garden का नाम?

घोषणा के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के गार्डन को अब एक ही नाम दिया जाएगा- अमृत उद्योग। अधिकारियों द्वारा ये बताया गया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मुगल गार्डन के नाम को बदला जा रहा है।

आपको बता दें कि इस ऐलान के बाद मुगल गार्डन पढ़ने वाले साइन बोर्ड को अब ‘अमृत उद्योग’ से बदल दिया गया है। नाम बदलने की प्रक्रिया को सियासी मौड़ देते हुए, कई भाजपा नेताओं ने इस बदलाव को सही ठहराकर बताया कि इसका उद्देश्य मुगल साम्राज्य की गुलामी के चिन्ह को खत्म करना है।

कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्यान का उद्घाटन करने के बाद, आम जनता को इसमें प्रवेश करने की अनुमति मिल जाएगी। आपको बता दें कि आप समय स्लॉट को https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर बुक कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में राष्ट्रपति भवन ने बताया है कि अमृत उद्यान 31 जनवरी को आम जनता के लिए खुलेगा। आपको बता दें कि ये मार्च 2023 तक खुला रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *