देशभर में बीतें 24 घंटों में कोरोना के 20,409 नए कोरोना केस, 46 लोगों की हुई मौत

Share

देशभर में कोरोना के मामलों में एकबार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं देश में एकबार फिर से रोजाना 20 हजार के पार कोरोना के केस आते हुए दिखाई पड़ रहे है। हालांकि देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंता में आ गया है। कोरोना के साथ मंकीपॉक्स के मामलें भी एक चिंता का विषय बनते जा रहे है। हालांकि देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,409 मामले सामने आए, जबकि इससे 46 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सीएम शिंदे और भाजपा के बीच विभाग बंटवारे पर सहमति बनी

बता दें अगर हम कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो 43,979, 730 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,43, 988 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22,697 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल अब तक कुल 43,309,484 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से कुल 526258 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 38,63,960 वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल 2,03,60,46,307 वैक्सीनेशन भी हो चुका है।

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1,128 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 6.56 प्रतिशत रही, जबकि इस महामारी से किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। वहीं बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसी के साथ दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए और लगातार छठे दिन संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,51,930 हो गई है। जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,307 तक पहुंच गई  है। इसी के साथ राजधानी में एक दिन पहले 17,188 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। हालांकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 3,526 तक हो गई है।

यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर दौरा हुआ रद्द, AAP ने बयान जारी कर केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *