यूपी के महोबा जिले में 17 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार, आरोपियों ने बनाया घटना का वीडियो

Share

नई दिल्ली: यूपी के महोबा जिले में रहने वाली एक 17 साल की बच्ची के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। वहीं, महोबा के सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलराम सिंह ने शनिवार को बताया कि 17 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कथित घटना गुरुवार रात की है। जबकि घटना की एफआईआर शुक्रवार को दर्ज करवाई गई थी।

बता दें कि, दर्ज करवाई गई एफआईआर के आधा पर बलराम सिंह ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी महोबा शहर में एक मोहल्ले में किराए के कमरे में रहती है। वो एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। इसी दौरान उसकी डाक बंगले के पास रहने वाले एक युवक से जान-पहचान हो गयी थी।

इसके बाद वहीं युवक किशोरी को गुरुवार की शाम बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर बने कमरे में ले गया था। जहां पर वो और उसके दो अन्य साथियों ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया था।

सूत्रों के मुताबिक एसएचओ ने बताया, दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपी ने पीड़िता (किशोरी) को उसी कमरे में बंद करके चले गए थे। उसकी अगली सुबह तीनों युवक फिर वहां पहुंच गए थे। फिर उनमें से एक आरोपी किशोरी को अपनी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठाकर दूसरी जगह ले जाने लगा। तभी वह चलती मोटरसाइकिल से कूद गई और शोर मचा दिया।

बलराम सिंह ने बताया कि, पीड़िता (किशोरी) ने कल (शुक्रवार) अपने परिवार के साथ कोतवाली आ कर एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।