सरकार सेमीकंडक्टर मिशन जैसी पहलों को आगे बढ़ाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही : राजनाथ सिंह

Share

16th foundation day of IIT Mandi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंडी पहुंचे। ऐसे में उन्होंने आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत तकनीकी क्रांति के क्षेत्र में बदलती दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि IIT मंडी DRDO के साथ मिलकर कई शोध समस्याओं पर काम कर रहा है। ये सारी बातें इस बात को दर्शाती हैं कि आप सभी हमारे रक्षा क्षेत्र में भारत को तकनीक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाते हैं, हमारी अपेक्षाएं भी स्वभाविक रूप से बढ़ती जाती हैं।

‘ई-कॉमर्स और फिनटेक जैसे शब्दों के बारे में…’

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों और भारत सेमीकंडक्टर मिशन जैसी पहलों को आगे बढ़ाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। ई-कॉमर्स और फिनटेक जैसे शब्दों के बारे में कई साल पहले तक नहीं सुना जाता था और आज, यह एक वास्तविकता है और भारत इन क्षेत्रों में भी नित नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।

यह भी पढ़ें : एस जयशंकर ने बांग्लादेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बांग्लादेश एक तरफ तो…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *