बड़ी ख़बरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,596 आए नए मामले, 166 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,596 नए मामले आए, 19,582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 13,596 नए केस सामने आए हैं जो कि 230 दिनों में आए सबसे कम केस का आंकड़ा है जबकि 166 लोगों की मौत हुई है, जबकि , 19,582 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 13,596 नए मामले 230 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.12% है: स्वास्थ्य मंत्रालय

13,596 नए मामले 230 दिनों में सबसे कम

इसी के साथ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए

वहीं मिज़ोरम की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल कोरोना के मामले 1,12,848 हैं। सक्रिय मामले 11,633 है और कुल कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,00,829 है। #COVID19 कुल मामले: 1,12,848 सक्रिय मामले: 11,633 कुल डिस्चार्ज: 1,00,829 कुल मौतें: 386

Related Articles

Back to top button