कोरोना पसार रहा पैर, पिछले 24 घंटे में दर्ज़ हुए 13,154 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 13,154 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।
वहीं मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 202 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से एक की मृत्यु हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,41,157 कुल सक्रिय मामले: 1,570 कुल डिस्चार्ज: 1,39,045 कुल मृत्यु: 542
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में जानें किस तरह के लक्षण देखें जा रहे है-
- गले में खराश
- सिरदर्द
- खुजली और दर्द
- दस्त
- त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
- लाल या सुजी हुई आंखें