Uttar Pradesh

आगरा: दिव्यांग बच्ची पर 12 कुत्तों का हमला, 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद भी हार गई जिंदगी की जंग

यूपी के आगरा में हाल ही में आवारा कुत्‍तों के हमले की दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 12 आवारा कुत्‍तों के झुंड ने एक 10 साल की मूकबधिर बच्‍ची गुंजन को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद उसको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसे 40 टांके लगे और 6 घंटे तक ऑपरेशन चला। लेकिन गुंजन की कल यानी मंगलवार की शाम का सूरज ढलने के थोड़ी देर बाद ही जिला अस्पताल में मौत हो गई। मूकबधिर गुंजन की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

घर के बाहर खेलते समय कुत्तों ने किया हमला

यह घटना आगरा के दहतोरा क्षेत्र में हुई। 10 साल की गुंजन जन्म से बोल नहीं पाती। कुछ साल पहले उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता बीमार रहते हैं। परिवार वालों ने बताया सोमवार सुबह सभी घरवाले सो रहे थे। साढ़े 5 बजे के करीब भतीजी गुंजन सोकर उठी और खेलने चली गई। घर से कुछ ही दूरी पर आवारा कुत्तों ने गुंजन को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। काफी देर तक कुत्ते उसे काटते रहे।

कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर गांव वाले लाठी और डंडे लेकर दौड़े। उन्होंने कुत्तों को पीट कर भगाया। बच्ची बेसुध होकर जमीन पर पड़ी थी। उसके सिर से लेकर पांव तक कुत्तों ने घाव कर दिए। गांव वालों ने उसके घरवालों को घटना की सूचना दी। परिजन उसे लेकर आगरा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। खून से लथपथ गुंजन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुंजन के शरीर में  40 टांके लगाने पड़े थे। इसको हाथ, पैर, पेट, छाती, चेहरे समेत पूरे शरीर पर कई घाव के निशान थे।

डॉक्टरों ने बताया कि गुंजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया 8 डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी। लेकिन गुंजन को बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़े: बरेली में बंदरों का दिखा आतंक, तीसरी मंजिल से मासूम को नीचे फेंक ली जान

Related Articles

Back to top button