राजकीय सम्मान के साथ हुआ दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई सितारे

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में शोक की लहर है। अपने अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए हर कोई पहुंच रहे हैं और उनको अंतिम विदाई दे रहें है।
बता दें कि दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को ही शाम 5 बजे मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। अभिनेता का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके घर पर लाया गया है जहां सितारे उनके अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं।
वहां मौजूद पुलिस का कहना है कि अंतिम दर्शन के लिए सिर्फ सेलिब्रिटीज को ही अंदर आने की इजाजत दी गई है। ऐसा कोरोना को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बात करें फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर की तो वह भी दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने उनके घर गए थे। अभिनेता शाहरुख खान भी उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे हैं। बता दें कि दिलीप कुमार की कोई औलाद नहीं थी, ऐसे में वे शाहरुख को अपना बेटा मानते थे। अनिल कपूर भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे हैं।
दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है। बॉलीवुड से भी लता मंगेश्कर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।