
लखनऊ: यूपी बीजेपी प्रदेश समिति में नड्डा ने कहा कि मुझे खुशी है कि 75 जिला पंचायत की सीटों में से 67 सीटें भाजपा ने जीती हैं, वहीं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में 825 में से 648 सीटें भाजपा ने जीती हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने इन चुनावों में सपा, बसपा को सिरे से नकार दिया है और भाजपा को काम करने की जिम्मेदारी दी है। जो उत्तर प्रदेश पहले ‘बीमारू’ राज्य के रूप में जाना जाता था, जो उत्तर प्रदेश पहले माफिया, गुंडागर्दी, जातिवाद के दंगे के लिए जाना जाता था, वो उत्तर प्रदेश आज Ease of doing business में दूसरे स्थान पर खड़ा है।
#Lucknow: विकास के साथ आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश:@JPNadda @myogioffice @myogiadityanath @kpmaurya1 @swatantrabjp @OfficeofJPNadda @UPGovt @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/eqaD6ZMwU3
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) July 16, 2021
उत्तर प्रदेश आज Ease of doing business में दूसरे स्थान पर खड़ा
jp nadda बोले कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यूपी सरकार ने ट्रेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की रणनीति पर काम किया है। यूपी ने 5.7 करोड़ टेस्ट किए हैं और प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 1.5 लाख है। यूपी की प्रशंसा सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सांसद भी कर रहे हैं। आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की per capita income जो 2014-15 में 47,116 प्रतिवर्ष थी, वो अब बढ़कर 94,495 हो गई है।
10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का सालाना हेल्थ कवर दिया
आगे उन्होनें कहा कि आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जी ने 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का सालाना हेल्थ कवर दिया है। 2,000 तरह के ऑपरेशन की सुविधा इस योजना में है। 1.8 करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठाकर मुफ्त इलाज कराया है। उत्तर प्रदेश में 1.18 करोड़ लोग इसके लाभार्थी हैं। कई लोग किसान नेता कहलाने का दंभ भरते थे। लेकिन सही मायने में किसानों का भला पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपये कृषि अधिकारियों के कहने पर नहीं, बल्कि जहां किसानों की इसकी जरूरत होगी, वहां खर्च होगा।
3.88 करोड़ वैक्सीन की डोज की उत्तर प्रदेश में खपत
साथ ही वह बोले कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को भाजपा का हर कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम बनाए। इस योजना के तहत हर जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त राशन सही तरीके से प्राप्त हो, इस बात की भाजपा कार्यकर्ताओं को चिंता करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश ने 7.68 लाख वैक्सीन 21 जून को पहले दिन ही ले ली थी। करीब 3.88 करोड़ वैक्सीन की डोज की उत्तर प्रदेश में खपत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाकर, आप ‘भाजपा की वैक्सीन’ कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे, ऐसी मैं आशा करता हूं।