जब शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति को नमस्कार करना भूले ज्योतिरादित्य सिंधिया

Share

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार शाम अपने मंत्री मंडल का विस्तार और फेरबदल किया। नए मंत्रीमंडल में 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है। शामिल किए गए नए मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं।

सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने गुरुवार को अपने मंत्रालय में कार्यभार भी संभाल लिया है।

लेकिन बुधवार को शपथ लेने के तुरन्त बाद सिंधिया एक भूल कर बैठे थे। वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नमस्कार किए बिना ही वहां से चले गए थे। हालांकि उन्हें जल्द ही इस बात का अंदाजा हो गया और तुरन्त ही आकर उन्होंने अपनी भूल को सुधारा।