राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने फिर दिखाई औकत सीमा पर आया पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने की लगातार फ…

जम्मू और कश्मीर: वो कहते हैं ना कितनी भी कोसिश कर लो लेकिन कुछ लोग और कुछ देश सही नहीं हो सकते, पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज ना 
आया हैं ना कभी आए गा, सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए हिंदुस्तान में प्रवेश करने का प्रयत्न किया है जिसके बाद
जवानो ने शुक्रवार को गोलीबारी की।

 

 

अधिकारियों ने यह कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तड़के चार बजकर 25 मिनट पर जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित अरनिया सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन को देखा। इसे गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।

 

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ”बल के चौकन्ना जवानों ने आज अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक छोटे ड्रोन पर गोलीबारी की। गोलीबारी की वजह से ड्रोन तुरंत ही लौट गया।”

 

 

भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। तब जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे ड्रोन गिराए गए थे।

Related Articles

Back to top button