उत्तराखंड: भारी बारिश और भूस्खलन से लगा लंबा जाम, बद्रीनाथ हाईवे तीन जगह बंद

Share

उत्तराखंड: भारी बारिश ने उत्तराखंड के माहौल में काफी हलचल मचा दी है। जिसे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। लंबे समय के बाद फिर से बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन (landslide) शुरू हो गया है। जिसके चलते रविवार सुबह बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (Badrinath National Highway-58) को तीन जगहों पर बंद कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पागल नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। इसीलिए वहां गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। इसके अलावा बद्रीनाथ (Badrinath Dham) धाम में भी कल से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से अलकनंदा नदी (River Alaknanda) का जलस्तर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।

वहां हो रही जोरदार बारिश से चमोली में पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से हाइवे कई जगहों पर बंद हो गए हैं। बता दें कि बारिश के चलते लंबा जाम लग गया है। इसीलिए जाम के कारण कई लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने और मॉनसून के आगे बढ़ने से 10 जुलाई के बाद उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर 11 व 12 जुलाई को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पंजाब में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 09 जुलाई से 14 जुलाई के दौरान मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) भी जारी किया गया है।