Uttarakhand

उत्तराखंड की सियासत में बड़ी हलचल, नए CM के लिए कई नामों पर चर्चा, 3 बजे होगी विधायक दल की बैठक

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है। नए सीएम के लिए कई नामों पर भी चर्चा चल रही है। इसके लिए आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक भी होनी है। साथ ही एक बार फिर उत्‍तराखंड में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेशवासियों को नया मुख्‍यमंत्री मिलने जा रहा है।

बता दें कि संवैधानिक बाध्‍यता के चलते सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्‍तीफा भेज दिया। अब बीजेपी नेतृत्‍व मौजूदा विधायकों में से ही किसी को नया मुख्‍यमंत्री बना सकता है। इस रेस में राज्‍य सरकार में मंत्री धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button