जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर का 49 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट जगत में छाई उदासी

Heath Streak: क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रिक का रविवार को निधन हो गया। दिग्गज ऑलराउंडर लंबे समय तक गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे और 3 सितंबर को 49 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई। हीथ स्ट्रीक के निधन को लेकर इससे पहले भी फेक न्यूज फैल गई थी, हालांकि इस बार उनकी पत्नी नादीन ने जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी के निधन की खबर की पुष्टि की है।
जिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने स्पोर्टस्टार से हीथ स्ट्रीक के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि “उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके खेत में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों से घिरा हुआ था। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई।”
स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 1990 और 2943 रन बनाए। । टेस्ट क्रिकेट में 216 और वनडे में 239 विकेट लेकर वह दोनों प्रारूपों में जिम्बाब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट
हीथ स्ट्रीक की मृत्यु के बाद, उनकी पत्नी नादिन ने सोशल मीडिया पर अपने पति को भावभीनी श्रद्धांजलि लिखी। उन्होंने लिखा कि “आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, को उनके घर से स्वर्ग की ओर ले जाया गया। वह प्यार और शांति में डूबे हुए थे और पार्क से अकेले नहीं थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं, स्ट्रीकी।’
ये भी पढ़ें – छह साल से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारा भारत, कुछ ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड