युजवेंद्र चहल भी पहुंचे बाबा बागेश्वर के दर्शन करने, कुलदीप यादव की तरह क्या चमकेगी अब उनकी भी किस्मत?

Share

बागेश्वर बाबा के दर्शन करने वालों में अब एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है. कुलदीप यादव के बाद अब युजवेंद्र चहल ने भी बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन किए. उन्होंने सीकर में बाबा के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया. अब सवाल है कि क्या इस दर्शन के बाद युजवेंद्र चहल की भी किस्मत वैसे ही चमक उठेगी, जैसे कुलदीप यादव की चमकी? क्या उनका भी करियर कुलदीप की तरह उड़ान भरने लगेगा?

दरअसल, कुलदीप यादव का हिचकोले खाता करियर भी बागेश्वर बाबा से मिलने के बाद ही सही राह पकड़ा है. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से पहले बागेश्वर बाबा के दर्शन किए थे. उस दर्शन के बाद ना सिर्फ उनका वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ. बल्कि, कैरेबियाई जमीन पर उनका प्रदर्शन भी सबसे अव्वल दर्जे का रहा. उसी टॉप क्लास प्रदर्शन का नतीजा है कि कुलदीप अभी एशिया कप खेल रहे हैं. वो भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. जबकि, कुलदीप यादव पहले या तो टीम में नहीं होते थे और अगर होते थे तो प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाते थे.

नहीं मिला हर मैच में खेलने का मौका

ठीक कुलदीप जैसा हाल अब युजवेंद्र चहल का है. उन्होंने वेस्ट इंडीज का दौरा किया लेकिन उन्हें वहां हर मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा उनके प्रदर्शन में भी कमी रही. लेकिन, सबसे ज्यादा बुरा तब हुआ जब उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया. वो वेस्टइंडीज दौरे पर गए पर वहां सभी मैच खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला. इसके अलावा उनके प्रदर्शन का रंग भी फीका रहा. इन तमाम बिगड़ियों का इलाज ढूंढने ही चहल बागेश्वर बाबा के दरबार पहुंचे हैं.

सेलेक्शन से ठीक 2 दिन पहले किए दर्शन

वीडियो में चहल के चेहरे की चमक बता रही है कि वह बागेश्वर बाबा के दर्शन कर खुश हैं। लेकिन, इस दर्शन का क्या फायदा होगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि बाबा के दर्शन उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए टीम सेलेक्शन से ठीक 2 दिन पहले किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 5 सितंबर को हो सकता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद अब भारत-नेपाल पर छाया बारिश का संकट, ऐसी है पल्लेकल की वेदर रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *