Punjabराज्य

“युद्ध नशों विरुद्ध’’ का 143वां दिन: 544 ग्राम हेरोइन सहित 103 नशा तस्कर गिरफ़्तार

War Against Drugs : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए शुरु की गई नशों के विरुद्ध मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के 143 दिन पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 103 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 544 ग्राम हेरोइन और 11,860 रुपए की ड्रग मनी बरामद की. इससे सिर्फ़ 143 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 22,987 हो गई है. यह कार्यवाही डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय पर की गई.


नशे के खिलाफ कमेटी का गठन

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है. पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है.


शक्की व्यक्तियओँ की भी कर रहे जांच

अन्य विवरण सांझा करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 88 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 422 स्थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान राज्य भर में 74 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 447 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की.


ईडीपी रणनीति से नशे का खात्मा

स्पैशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी- एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) – लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस ने ’नशा छुड़ाओ’ के हिस्से के तौर पर आज 75 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास का इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है.


यह भी पढ़ें : स्पाइसजेट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत! 1323 करोड़ के झटके से बचे अजय सिंह – मारन की याचिका खारिज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button