
Yudh Nashe Ke Viruddh : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए जारी जंग “युद्ध नशों विरुद्ध” के 138वें दिन पंजाब पुलिस ने 113 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्जे में से 1.5 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम और 31,237 नशीली गोलियाँ बरामद की हैं. इससे सिर्फ 138 दिनों के अंदर गिरफ्तार किये गए नशा तस्करों की कुल संख्या 22,377 हो गई है.
यह ऑपरेशन डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया.
5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया
जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा गया है. पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है.
पुलिस टीमों ने 483 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की
स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 93 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 433 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 81 ऐफआईआरज़ दर्ज की गई, उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 483 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की है.
नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राजी किया
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने ‘डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर आज 90 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राजी किया है.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप