Yogi in Delhi: यूपी में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली में योगी आदित्यनाथ, PM मोदी से की मुलाकात

पीएम मोदी
Share

Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा दूसरी बार देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। इसी क्रम में आज योगी दिल्ली (Yogi in Delhi) पहुंचे। इससे पहले संगठन महामंत्री सुनील बंसल से भी सीएम ने दिल्ली में मुलाकात की। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह से मिले।

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही बता दें कि रात 8 बजे सीएम योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। सबसे पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। इसके अलावा आगामी बड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि जिस तरह से आवारा पशुओं, गन्ना मूल्य, मुफ्त राशन आदि मुद्दे उ.प्र. के चुनाव में हावी थे उन पर भी चर्चा की गई।

होली के बाद हो सकता है योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह

यूपी सरकार के शपथ ग्रहण को भव्य और दिव्य बनाने की (Yogi in Delhi) तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ होली के बाद शपथ लेंगे। होली के बाद सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल की शपथ होगी। शपथ ग्रहण में केंद्रीय कैबिनेट शामिल होगा। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे। अब शपथ ग्रहण के लिए 20 मार्च के बाद की तैयारी हो रही है।