Pervez Musharraf Death News: PAK के पूर्व राष्ट्रपति का दुबई में निधन

Credits: Google
Pervez Musharraf Death News: सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेवानिवृत्त सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ का देहांत हो गया है। आपको बता दें कि उन्होंने 79 साल की उम्र में दुबई (Dubai) में अपनी अंतिम सांसे ली हैं। जानकारी के अनुसार, मुशर्रफ का अमेरिकी अस्पताल दुबई (American Hospital Dubai) में इलाज चल रहा था। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। ANI ने बताया कि पाकिस्तान जियो न्यूज (Pakistan Geo News) के हवाले से इनके निधान की जानकारी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मुशर्रफ को एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) नाम की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें कुछ हफ्तों पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आपको बता दें कि साल 1999 में पड़ोसी देश पाकिस्तान में सफल सैन्य तख्तापलट हुआ था। इसके बाद मुशर्रफ को पाकिस्तान के 10वें राष्ट्रपति का पद सौंपा गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने साल 1998 से साल 2001 तक 10वें ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष (CJCSC) के रूप में कार्य किया। साथ ही इन्होंने साल 1998 से साल 2007 तक 7वें शीर्ष जनरल की गद्दी संभाली थी।
ये भी पढ़ें: ‘दाएं हाथ में कुरान, बाएं में एटम बम’- पाक नेता साद हुसैन रिजवी का आर्थिक संकट का अनोखा समाधान !