World Cup 2023: रिजवान ने जड़ा शतक, इतिहास रचने की दहलीज़ पर पाकिस्तान

Share

Mohd. Rizwan ने 97 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. यह इस मैच का चौथा शतक है. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच में चार शतक लगे हैं. रिजवान ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

वहीं पाकिस्तान का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ है. भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के मद्देनजर काफी तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अगर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. साथ ही टीम काफी तगड़े फॉर्म में भी है. इंडियन टीम के साथ पाकिस्तान का मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है.