खेल

World Cup 2023: भारत को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य

World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का पांचवां मैच चेन्नई में खेला जा रहा है , भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया. उसे जीत के लिए 200 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए. वॉर्नर ने 6 चौके लगाए. लाबुशेन ने 27 रन और मैक्सवेल ने 15 रनों का योगदान दिया. पैट कमिंस 15 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/BCCI/status/1710997435001250060

भारतीय स्पिनर्स ने शानदार परफॉर्म किया. रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता हाथ लगी. तेज गेंदबाज बुमराह ने 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला.

Related Articles

Back to top button