World Cup 2023: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए 2023 वर्ल्ड कप के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए थे.
इसके जवाब में शाकिब अल हसन की टीम 227 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में डेविड मलान ने जहां शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में रीस टॉप्ले ने चार विकेट चटकाए.