Uttar Pradesh

शामली में महिला की गोली मारकर हत्या, पढ़ें पूरा सनसनीखेज मामला

यूपी के शामली में घर के आंगन में सो रही एक महिला की तमंचे से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर उठे परिजनों ने फरार होते हुए एक आरोपी को देख लिया। घटना में महिला की हत्या के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल आपको बता दे कि यह वारदात जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव जाफ़रपुर की है। गांव में एक बंगाली परिवार की एक लगभग 50 वर्षीय महिला सरोज पत्नी बाबू अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सो रही थी। आज देर रात करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर आए, लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दि। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन अचानक गोली चलने से परिवार की महिला की मौत हो गई है। वह इस मामले में न्याय चाहते हैं। जबकि घटना की जानकारी के बाद शामली पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में थानाभवन पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे का आदेश दिया गया है। एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की टीम में लगी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button